Learn Adobe Photoshop part-1
फोटोशॉप परिचय (Photoshop Introduction)
यह Adobe कम्पनी द्वारा बनाया गया है, Photoshop नाम आते ही कई प्रकार के अनोखे चिञ दिमाग में आने लगते हैं, और यह सही भी है फोटोशॉप दुनिया में Digital Imaging हेतु प्रयोग किया जाने वाला सबसे Popular Softwere है, फोटोशॉप से कई Incredible तस्वीरें बनायी जा सकती है, और बनायी भी जा रही है, जिनके कुछ उदाहरण आप यहॉ देख सकते हैं, अगर आपके अन्दर एक कलाकार छिपा है तो Photoshop आपके लिये अनन्त संभावनाओं की दुनिया है, दुनियाभर में Photoshop के द्वारा बहुत से लोग Business भी कर रहे है, और जिससे उनकी अच्छी खासी कमाई भी हो रही हैं। अगर आप एक Professional फोटोग्राफर हैं, और आपका हाथ फोटोशॉप में साफ हो जाता है तो आपके लिये रोजगार के कई अवसर हो सकते हैं या आप घर बैठे अपना Business शुरू कर सकते हैं।
फोटोशॉप की विशेषतायें (Features of Adobe Photoshop)
Photoshop ने Digital Imaging की दुनिया में अब तक का सबसे Popular जगह से ऐसे ही नहीं बनाई है, बल्कि आज तक अन्य कोई सॉफ्टवेयर इसकी जगह नहीं ले पाया है, इसका भी एक कारण है, इसका Simple Navigation, इसका टूलबार व इसके अन्य Plugin जो Photoshop को अन्य Imaging Software से अलग बनाते हैं। यह आपको काम करने की Freedom देता है, इसके Command Shortcuts आपको Speed प्रदान करते हैं, इसके Tools आपके काम को Professional Touch देते हैं, अगर आपमें जरा भी हुनर है, और आप Photoshop को दिल से सीखना चाहते हैं, तो आप अपने लिये घर बैठे कमाई का जरिया बना सकते हैं। लेकिन मेहनत हो आपको ही करनी होगी।
फोटोशॉप एक Graphics और Imaging Software है, इसलिये इसको Computer में चलाने के लिये कुछ System Requirements भी होते हैं, यानी फोटोशॉप को ठीक से चलाने के लिये आपके कम्प्यूटर में कम से इन हार्डवेयर को होना आवश्यक हैा फोटोशॉप Windows xp, Windows 7 पर अच्छा काम करता है, लेकिन आप अगर Windows xp से लोअर वर्जन प्रयोग कर रहे हैं, तो फोटोशाप चलाने में परेशानी हो सकती हैा इसके लिये कम से इन्टेल P4 2.8 गीगाहटर्ज वाला प्रोसेसर होना आवश्यक है तथा आपके कम्प्यूटर में 512 रैम अवश्य होनी चाहिये, वरना आपका कम्प्यूटर हैंग भी हो सकता हैा एक और बात अगर आप एक Professional Work करना चाहते है तों कम से कम 256 MB का एक ग्राफिक्स कार्ड अवश्य लगा लें।
फोटोशॉप के उपयोग क्या है
फोटोशॉप के द्वारा हम फ़ोटो से जुड़े बहुत से काम कर सकते है किसी फ़ोटो का बेक्राउण्ड बदलना, किसी ब्लैंक न वाइट फ़ोटो को कलर करना, कलर फ़ोटो को ब्लैक न वाइट में बदलना,किसी फ़ोटो का साइज़ बड़ा या छोटा करना, किसी को गोरा करना, चेहरे के दाग धब्बे हटाना, किसी के कपडे बदलना, किसी के बालो का कलर बदलना हर तरह के काम फोटोशॉप के द्वारा बहुत ही आराम से हो जाते है। इस फोटोशॉप को उपयोग करना बहुत आसान है पर सही ज्ञान ना हो तो आसान काम भी मुशकील हो जाता है। इस लिए आज से आप इस ब्लॉग या साइट की मदत से फोटोशॉप सीख पाएगे ओर आप इन लेख की स्मार्ट क्लास भी जॉइन कर सकते है।
फोटोशॉप के टूल
left side मे जो bar है वो उस को टूल बार कहते है। जो नीचे चित्र मे दिख रहा है।
फोटोशॉप अब हिन्दी मे सीखे
सब से पेहले आप को टूल के नाम ओर उपयोग जान्ना जरूरी है। तो चलो जानते है टूल के नाम ओर उपयोग।
पहले टूल का नाम “Move Tool” है। इस टूल का किबोर्ड शॉटकट “V” है। इस टूल से लेयर सिलैक्ट करना, लेयर को खिसकाना, लेयर को Drag and drop कर सकते है। इस टूल का चित्र नीचे दिया है।दूसरा टूल का नाम “Rectangular Marquee Tool” है। इस टूल का किबोर्ड शॉटकट “M” है इस टूल मे ओर भी टूल है जिनको सिलैक्ट करने के लिए इस टूल पे राइट क्लिक करे ओर सिलैक्ट करले इस टूल को फ़ोटो को गोलाई में और चकोर सिलैक्ट कर सकते है।इस टूल का नाम “Lasso Tool” है। इस टूल का शॉटकट “L” है। इस टूल को फोटो की कटिंग करने मे काम आता है। इस टूल पे राइट क्लिक करके ओर भी टूल सिलैक्ट कर सकते है।इस टूल का नाम “Magic Wand” है। इस टूल का शॉटकट “W” है। इस पे राइट क्लिक करके एक ओर टूल सिलैक्ट कर सकते है। इस टूल से फोटो पे एक ही कलर को सिलैक्ट कर सकते है।इस टूल का नाम “Crop” है। इस टूल का शॉटकट “C” है। इस टूल से फोटो को क्रॉप करने मे काम आता है।इस टूल का नाम “Slice” है। इस टूल का शॉटकट “K” है। इस टूल से फोटो को छोटे – छोटे टुकड़ो मे काटने के काम आता है।इस टूल का नाम “Patch Tool” है। इस टूल का शॉटकट “J” है। इस पे राइट क्लिक करके ओर टूल सिलैक्ट कर सकते है। इस टूल से फोटो पे दाग धब्बे हटा सकते है।इस टूल का नाम “Brush Tool” है। इस टूल का शॉटकट “B” है। इस पे राइट क्लिक करके ओर टूल सिलैक्ट कर सकते है। इस टूल का मुख्य कार्य कलर करना है।इस टूल का नाम “Clone Stamp Tool” है। इस टूल का शॉटकट “S” है। इस पे राइट क्लिक करके ओर टूल सिलैक्ट कर सकते है। इस टूल का मुख्य कार्य कलर करना है।इस टूल का नाम “History Brush Tool” है। इस टूल का शॉटकट “Y” है। इस पे राइट क्लिक करके ओर टूल सिलैक्ट कर सकते है। इस टूल का कार्य फ़ोटो को कलात्मक रूप देने के काम आता है।इस टूल का नाम “Eraser Tool” है। इस टूल का शॉटकट “E” है। इस पे राइट क्लिक करके ओर टूल सिलैक्ट कर सकते है। इस टूल का कार्य किसी भी फ़ोटो को इरेज करने के काम आता है।इस टूल का नाम “Gradient Tool” है। इस टूल का शॉटकट “G” है। इस पे राइट क्लिक करके ओर टूल सिलैक्ट कर सकते है। इस टूल का कार्य नयी फ़ाइल में या किसी फ़ोटो के बेक्राउंड में सतरंगी रंग डालने मे काम आता है।इस टूल का नाम “Blur Tool” है। इस टूल का शॉटकट “R” है। इस पे राइट क्लिक करके ओर टूल सिलैक्ट कर सकते है इस टूल का कार्य फोटो मे ब्लूर ओर फोटो मे टचिंग करने मे काम आता है।इस टूल का नाम “Dodge Tool” है। इस टूल का शॉटकट “O” है। इस पे राइट क्लिक करके ओर टूल सिलैक्ट कर सकते है। इस टूल से फोटो मे टचिंग या पाउडर लगाने मे काम आता है।इस टूल का नाम “Pen Tool” है। इस टूल का शॉटकट “P” है। इस पे राइट क्लिक करके ओर टूल सिलैक्ट कर सकते है। इस टूल से फोटो को काटने के काम आता है।इस टूल का नाम “Type Tool” है। इस टूल का शॉटकट “T” है। इस पे राइट क्लिक करके ओर टूल सिलैक्ट कर सकते है। इस टूल से टाइप करने मे काम आता है।इस टूल का नाम “Zoom Tool” है। इस टूल का शॉटकट “T” है। इस टूल से फोटो को पास ओर दूर कर के देखने के कम आता है।
इस लेख मे आपने जाना की टूल के नाम क्या है ओर इन का काम क्या है। टूल के नाम के साथ टूल के कीबोर्ड शॉटकट भी है जिससे आप टूल को कीबोर्ड के भी खोल सकते है। इन सब टूल का उपयोग किसी ना किसी रूप में किया जाता है।
पहले टूल का नाम “Move Tool” है। इस टूल का किबोर्ड शॉटकट “V” है। इस टूल से लेयर सिलैक्ट करना, लेयर को खिसकाना, लेयर को Drag and drop कर सकते है। इस टूल का चित्र नीचे दिया है।दूसरा टूल का नाम “Rectangular Marquee Tool” है। इस टूल का किबोर्ड शॉटकट “M” है इस टूल मे ओर भी टूल है जिनको सिलैक्ट करने के लिए इस टूल पे राइट क्लिक करे ओर सिलैक्ट करले इस टूल को फ़ोटो को गोलाई में और चकोर सिलैक्ट कर सकते है।इस टूल का नाम “Lasso Tool” है। इस टूल का शॉटकट “L” है। इस टूल को फोटो की कटिंग करने मे काम आता है। इस टूल पे राइट क्लिक करके ओर भी टूल सिलैक्ट कर सकते है।इस टूल का नाम “Magic Wand” है। इस टूल का शॉटकट “W” है। इस पे राइट क्लिक करके एक ओर टूल सिलैक्ट कर सकते है। इस टूल से फोटो पे एक ही कलर को सिलैक्ट कर सकते है।इस टूल का नाम “Crop” है। इस टूल का शॉटकट “C” है। इस टूल से फोटो को क्रॉप करने मे काम आता है।इस टूल का नाम “Slice” है। इस टूल का शॉटकट “K” है। इस टूल से फोटो को छोटे – छोटे टुकड़ो मे काटने के काम आता है।इस टूल का नाम “Patch Tool” है। इस टूल का शॉटकट “J” है। इस पे राइट क्लिक करके ओर टूल सिलैक्ट कर सकते है। इस टूल से फोटो पे दाग धब्बे हटा सकते है।इस टूल का नाम “Brush Tool” है। इस टूल का शॉटकट “B” है। इस पे राइट क्लिक करके ओर टूल सिलैक्ट कर सकते है। इस टूल का मुख्य कार्य कलर करना है।इस टूल का नाम “Clone Stamp Tool” है। इस टूल का शॉटकट “S” है। इस पे राइट क्लिक करके ओर टूल सिलैक्ट कर सकते है। इस टूल का मुख्य कार्य कलर करना है।इस टूल का नाम “History Brush Tool” है। इस टूल का शॉटकट “Y” है। इस पे राइट क्लिक करके ओर टूल सिलैक्ट कर सकते है। इस टूल का कार्य फ़ोटो को कलात्मक रूप देने के काम आता है।इस टूल का नाम “Eraser Tool” है। इस टूल का शॉटकट “E” है। इस पे राइट क्लिक करके ओर टूल सिलैक्ट कर सकते है। इस टूल का कार्य किसी भी फ़ोटो को इरेज करने के काम आता है।इस टूल का नाम “Gradient Tool” है। इस टूल का शॉटकट “G” है। इस पे राइट क्लिक करके ओर टूल सिलैक्ट कर सकते है। इस टूल का कार्य नयी फ़ाइल में या किसी फ़ोटो के बेक्राउंड में सतरंगी रंग डालने मे काम आता है।इस टूल का नाम “Blur Tool” है। इस टूल का शॉटकट “R” है। इस पे राइट क्लिक करके ओर टूल सिलैक्ट कर सकते है इस टूल का कार्य फोटो मे ब्लूर ओर फोटो मे टचिंग करने मे काम आता है।इस टूल का नाम “Dodge Tool” है। इस टूल का शॉटकट “O” है। इस पे राइट क्लिक करके ओर टूल सिलैक्ट कर सकते है। इस टूल से फोटो मे टचिंग या पाउडर लगाने मे काम आता है।इस टूल का नाम “Pen Tool” है। इस टूल का शॉटकट “P” है। इस पे राइट क्लिक करके ओर टूल सिलैक्ट कर सकते है। इस टूल से फोटो को काटने के काम आता है।इस टूल का नाम “Type Tool” है। इस टूल का शॉटकट “T” है। इस पे राइट क्लिक करके ओर टूल सिलैक्ट कर सकते है। इस टूल से टाइप करने मे काम आता है।इस टूल का नाम “Zoom Tool” है। इस टूल का शॉटकट “T” है। इस टूल से फोटो को पास ओर दूर कर के देखने के कम आता है।
इस लेख मे आपने जाना की टूल के नाम क्या है ओर इन का काम क्या है। टूल के नाम के साथ टूल के कीबोर्ड शॉटकट भी है जिससे आप टूल को कीबोर्ड के भी खोल सकते है। इन सब टूल का उपयोग किसी ना किसी रूप में किया जाता है।
आने वाले लेख मे हर टूल का उपयोग केसे करना है की जानकारी दुगा ओर साथ मे विडियो भी होगी। जिन को फोटोशोप सीखना है वो सब आसानी से सीख सकेगे।
Title Bar (टाइटल बार) :
फोटोशॉप विंडो में सबसे ऊपर टाइटल बार होता है ! इसमें प्रोग्राम का नाम और यदि फोटोशॉप की कोई फाइल खुली हो तो उसका भी नाम दिखाया जाता है ! इस बार के दाएँ किनारे पर तीन छोटे बटन बने होते है : न्यूनतम, अधिकतम/रिस्टोर तथा बंद, जिनसे इस विंडो के आकार को कण्ट्रोल किया जाता है !
Menu Bar (मेनू बार) :
टाइटल बार से ठीक निचे मेनूबार होता है जिसमें फोटोशॉप के विभिन्न मेन्युओं के नाम दिए जाते है ! किसी मेनू के नाम को क्लिक करने पर वह मेनू निचे की और खुल जाता है, जिसमे अनेक आदेश दिए होते है ! किसी आदेश को क्लिक करने पर वह आदेश सक्रीय हो जाता है ! यदि मेन्यु खुला हुआ है तो दाएँ-बाएँ तीर का बटन दबाने पर उससे दायीं और का और बायी और का मेन्यु खुल जाता है !
Tool Options Bar (टूल आप्शनस बार) :
मेनू बार से निचे टूल आप्शन बार होता है जिसमे किसी समय चुने हुए अथवा सक्रिय टूल के बारे में विभिन्न विकल्प दिए जाते है ! आप इन विकल्पों में इच्छानुसार सेटिंग करके उस टूल का अच्छे से अच्छा उपयोग कर सकते हैं ! जैसे ही आप टूल बदलते हैं, इस बार का रूप भी बदल जाता है
Toolbox (टूलबॉक्स) :
यह फोटोशॉप का प्रमुख टूल पैकेट होता है जिसमें फोटोशॉप में उपलब्ध सभी कार्यों और सुविधाओं के लिए टूल उपलब्ध होते है ! किसी भी समय इनमे से एक टूल चुना हुआ होता है ! टूल बॉक्स के टूलों के बारे में इस Learn Computer in Hindi के Photoshop Tutorial में आगे विस्तार से पढेंगे ?
Palettes (पैलेट) :
फोटोशॉप में आपके कार्य को अच्छी तरह करने में सहायता पहुचाने के लिए कई पैलेट उपलब्ध होते है इसमें कुछ निम्न है-
Toolbox टूलबॉक्स, Navigator नेविगेटर, कलर Color, Styles स्टाइल्स, History हिस्ट्री, Layers लेयर, Paths पाथ
Toolbox टूलबॉक्स, Navigator नेविगेटर, कलर Color, Styles स्टाइल्स, History हिस्ट्री, Layers लेयर, Paths पाथ
Selection Tools (सिलेक्शन टूल) :
इस समूह के टूलों का उपयोग किस चित्र को पूरा अथवा उसके किसी भाग को चुनने में किया जाता है ! किसी चित्र का चुना हुआ भाग जगमगाती हुई सीमा से दिखाया जाता है ! आप किसी सिलेक्शन टूल को क्लिक करके माउस पॉइंटर को चित्र के ऊपर माउस बटन दबाकर खींचते है तो टूल के अनुसार चित्र का निर्धारित आकार का भाग चुन लिया जाता है ! इस समूह के मैजिक वेंड टूल से आप रंग के अनुसार चित्र के भाग चुन सकते है !
Painting Tools ( पेंटिंग टूल) :
इस समूह के टूल चित्र में रंग भरने के लिए उपयोग किये जाते है ! इसमें कई प्रकार के ब्रश , पेंसिल, इरेज़र आदि होते है , जिनकी सहायता से आप ठीक उसी प्रकार रंग भर सकते है , जिस प्रकार वास्तविक रंगों के साथ किया जाता है ! इसके ग्रेडीएंट टूल द्वारा आप बैकग्राउंड को एक या अधिक रंगों की छाया में तैयार कर सकते है !
Type and Path Tools ( टाइप तथा पाथ टूल) :
इस समूह के टूलों द्वारा आप रेखाचित्र और आक्रतियाँ बना सकते हैं ! किसी रेखा को फोटोशॉप में पाथ कहा जाता है ! आप किसी पाथ के किसी भी भाग को चुनकर उसे मनचाहा रूप में बदल सकते है ! पाथ टूलों का उपयोग चुनने और बनाने दोनों कार्यो में किया जा सकता है !
Viewing Tools ( व्यइंग टूल ) :
इस समूह में दो मुख्या टूल हैं : ज़ूम टूल और हैण्ड टूल ज़ूम टूल के द्वारा आप अपने चित्र को इच्छानुसार छोटा या बड़ा करके देख सकते है और हैण्ड टूल के द्वारा आप चित्र को किसी भी दिशा में सरकाकर उसमे छिपे हुए भागों को देख सकते है , क्योंकि स्क्रीन का आकार छोटा होने के कारन कभी कभी वह किसी चित्र पूरा नहीं दिखाती !
टूल बॉक्स में इन सभी प्रमुख टूलों के अतिरिक्त अन्य कई टूल होते है !
टूल बॉक्स में इन सभी प्रमुख टूलों के अतिरिक्त अन्य कई टूल होते है !
मेन्यू बार ( menu bar ) :
Title Bar के निचेवाली पट्टीको Menu Bar कहते है | इसमें File, Edit, Image, Layer, Select, Filter, Analysis, View, Window, Help इस प्रकार के Menu Options आतें है |
Title Bar के निचेवाली पट्टीको Menu Bar कहते है | इसमें File, Edit, Image, Layer, Select, Filter, Analysis, View, Window, Help इस प्रकार के Menu Options आतें है |
ऑप्शन बार ( option bar ) :
Menu Bar के निचेवाली पट्टीको Option Bar कहते है | इस बार में Tollbar मे जो toll select हैं उसके बारे में ज्यादा options दिखाए जाते हैं |
Menu Bar के निचेवाली पट्टीको Option Bar कहते है | इस बार में Tollbar मे जो toll select हैं उसके बारे में ज्यादा options दिखाए जाते हैं |
Palets :
टूलबारके आगे वाले बाजू में रुंदाकर में दिखाई दे रहीं पट्टी को Palets कहते है | इसमें navigator, histogram, info ऐसे options है | इसी पट्टी में सबसे निचे Layer Palet होती है | यदि Layer Palet आपकी फोटोशॉप नहीं दिखाई दे रहीं है तो Munu Bar में जाके Windo बटन पर click करें | और इसके बाद 'Layers' पे click करें, अब आपको Layer Palet दिखाई देगी |
टूलबारके आगे वाले बाजू में रुंदाकर में दिखाई दे रहीं पट्टी को Palets कहते है | इसमें navigator, histogram, info ऐसे options है | इसी पट्टी में सबसे निचे Layer Palet होती है | यदि Layer Palet आपकी फोटोशॉप नहीं दिखाई दे रहीं है तो Munu Bar में जाके Windo बटन पर click करें | और इसके बाद 'Layers' पे click करें, अब आपको Layer Palet दिखाई देगी |
टूलबार ( tollbar ) :-
Option Bar के निचे Left Side में जो vertical पट्टी हैं उसे Toolbar कहते है | फोटोशॉपमें सबसे ज्यादा महत्व इस toolbar को हैं | इसमें दिया हर-एक टूल अलग अलग कार्य करता है | इसके लिए खास एक Tutorial बनायीं जाएगी
Option Bar के निचे Left Side में जो vertical पट्टी हैं उसे Toolbar कहते है | फोटोशॉपमें सबसे ज्यादा महत्व इस toolbar को हैं | इसमें दिया हर-एक टूल अलग अलग कार्य करता है | इसके लिए खास एक Tutorial बनायीं जाएगी
वर्क एरिया ( work space/area ) :
उपर दी गयी सभी Options को छोडके जो Blank जगह रहती है उसे work
space कहते हैं | इस स्पेस में हम काम करते है | इसी स्पेस में हमारी Images दिखती है |
उपर दी गयी सभी Options को छोडके जो Blank जगह रहती है उसे work
space कहते हैं | इस स्पेस में हम काम करते है | इसी स्पेस में हमारी Images दिखती है |
मूव्ह टूल (move tool) :-
इस टूल से आप Select की हुई लेयर को यहाँ वहाँ हिला सकते हो | Cut की हुई फोटो दुसरे फोटो के उपर लाने के लिए इस टूल का उपयोग किया जाता हैं |
रेक्टांगुलर मार्की टूल (Rectangular Marquee tool) :-
इस टूल पर Right Click करनेपर आपके इसके अंदर जो Sub-tools हैं, वो दिखाई देंगे | इसमें पहलीबार आता हैं “रेक्टांगुलर मार्की टूल” | इस टूलसे आप चौकोनी आकार की Selection क्र सकते हैं | या चौकोन बना सकते हैं |
इसमें दुसरा sub-tool आता हैं वो है, ‘एलीप्टीकाल मार्की टूल’ (elliptical Marquee tool) | इससे आप अंडाकृती Selection कर सकते हैं या Circle बना सकते हैं |
इसमें तिसरे नंबर पे आता हैं, ‘Singal row maquee tool’ और चौथे नंबरपर आता हैं, ‘Singal column maquee tool’ इस दोनों sub-tools की मदद से row और column बना सकते हैं |
इसमें दुसरा sub-tool आता हैं वो है, ‘एलीप्टीकाल मार्की टूल’ (elliptical Marquee tool) | इससे आप अंडाकृती Selection कर सकते हैं या Circle बना सकते हैं |
इसमें तिसरे नंबर पे आता हैं, ‘Singal row maquee tool’ और चौथे नंबरपर आता हैं, ‘Singal column maquee tool’ इस दोनों sub-tools की मदद से row और column बना सकते हैं |
लास्सो टूल (Lasso tool) :-
इस टूल में ३ Sub-tools होते हैं | पहले लास्सो टूल (Lasso tool) आता हैं | इस टूल से आप Mause की Right Click पकडके रखके आप Selection कर सकते हैं या फोटो Cutting कर सकते हैं |
इसमें दूसरा Sub-tool हैं, पोलीगोनल लास्सो टूल (Polygonal lasso tool) इस टूल में आप Mouse की Left Click करते करते फोटो की Secection कर सकते हैं | तीनों Sub-tools में यह tool सबसे ज्यादा Use होता हैं | क्योंकी इससे आप अपनी मर्जी से Selection कर सकते हैं |
इसमें तिसरे स्थान पर हैं मॅग्नेटिक लास्सो टूल (Magnetic lasso tool) | यह टूल Automatically आपके फोटोकी बाह्य अंगो को समझ के उस हिसाब से Selection करता जाता हैं | यह दिखने में अच्छा लगता हैं, Fast काम करता हैं | लेकिन यह Use करने से आपके काम कई बार बिगड़ जाते हैं | आपके फोटो का बाहरी अंग कटा-कटा सा दिखता हैं | कई बार Selection करते समय अयोग्य Selection होती हैं|
इसकारण में पोलीगोनल लास्सो टूल (Polygonal lasso tool) use करने की सलाह देता हूँ|
इसमें दूसरा Sub-tool हैं, पोलीगोनल लास्सो टूल (Polygonal lasso tool) इस टूल में आप Mouse की Left Click करते करते फोटो की Secection कर सकते हैं | तीनों Sub-tools में यह tool सबसे ज्यादा Use होता हैं | क्योंकी इससे आप अपनी मर्जी से Selection कर सकते हैं |
इसमें तिसरे स्थान पर हैं मॅग्नेटिक लास्सो टूल (Magnetic lasso tool) | यह टूल Automatically आपके फोटोकी बाह्य अंगो को समझ के उस हिसाब से Selection करता जाता हैं | यह दिखने में अच्छा लगता हैं, Fast काम करता हैं | लेकिन यह Use करने से आपके काम कई बार बिगड़ जाते हैं | आपके फोटो का बाहरी अंग कटा-कटा सा दिखता हैं | कई बार Selection करते समय अयोग्य Selection होती हैं|
इसकारण में पोलीगोनल लास्सो टूल (Polygonal lasso tool) use करने की सलाह देता हूँ|
क्विक सिलेक्शन टूल (Quick Selection Tool) :-
इस टूल में दो Sub-ttols होते हैं | एक “Quick Selection Tool” और दूसरा “Magic Wand Tool” होता हैं | इन tools की मदद से एक-दो Clicks में फोटो की Selection होती है | इसमें सबसे ज्यादा “Magic Wand Tool” का इस्तेमाल किया जाता हैं | इस tool से अगर अच्छी, सफाईदार Selection करनी हैं तो तो फोटो की Background एकही तरह के रंग की होनी चाहिए |
क्रॉप टूल (Crop tool) :-
इस tool का उपयोग नाम की तरह ही फोटो को क्रॉप (कापना) करने के लिए किया जाता हैं|
स्लाईस टूल (Slice tool) :-
इस टूल का उपयोग फोटो के टुकड़े करने के लिए किया जाता हैं | एखाद बार यह टूल Use होता हैं| ज्यादातर नहीं होता | तो इस tool पर दुर्लक्ष करें |
अब इधर ही ठहरता हूँ | आगे के टूल्स आगे की लेखमाला में देखेंगे | पर तब तक उपर दिए ग़ए टूल्स का इस्तेमाल करके देखो, तो और अच्छी तरह से यह टूल्स आपकी समझ में आएँगे |
Notes Tool
इसके अंतर्गत इमेंज में Notes तैयार करने में किया जाता है।
Eye Dropper
टूल्स से Image के कोई Color चुन सकते हैं। Tool Palate में यदि foreground color चुना गया है तो चुना गया Color Foreground color होगा। यदि Background Color सलेक्ट होगा तो चुना गया है तो चुना गया Color Background Color बन जायेगा।
Color Sampler
Color Sampler खुले हुए इमेज के Sample लेने के लिए किया जाता है।
Ruler Tools
टूल्स से इमेंज के अंदर किसी दो object के बीच की दूरी मापने के लिए किया जाता है।
Hand Tools
टूल्स के द्वारा Image को उसी खुले हुए window में देखने के लिए खिसखाने (Scroll) करने के लिए किया जाता है। इसके लिए Hand Tools को चुनकर Mouse को Drag कर Scroll किया जाता है। Hand Tools इमेंज को Zoom करने बाद ही काम करता है।
Zoom Tool
फोटो को छोटा या बडा करके देखने के लिए किया जाता है। Zoom Tool को चुनने बाद फोटो के उपर माउस को Click करने फोटो बडा (Zoom In) होता है और Alt Key Press करके Click करने पर फोटो छोटा (Zoom Out) होता है। जब किसी इमेंज को छोटा या बडा किया जाता है तो Image Window के Title Bar में इमेंज के size की सूचना देता है।
Pen Tool (P)
Pen Tool Pen Tool के द्वारा Smooth Edge Paths Draw कर सकते हैं। Paths- Paths Current लेयर में ड्रा किया गया एक लाईन होती है जिसका उपयोग
layer को सलेक्ट करने, Vector Mask तैयार करने या कलर अथवा Fill के द्वारा Raster Graphics तैयार करने में किया जाता है।
layer को सलेक्ट करने, Vector Mask तैयार करने या कलर अथवा Fill के द्वारा Raster Graphics तैयार करने में किया जाता है।
Freeform Pen (P)
यह टूल्स भी Pen Tool के समान होता है। यह टूल्स Free Hand Draw करने के लिए उपयोग किया जाता है।
Add Anchor Point
Add Anchor Point Tools के द्वारा Current Paths में Anchor Point Add करने के लिए किया जाता है। Anchor Point Add करने से Paths पर बहुत ज्यादा कंट्रोल किया जा सकता है। इससे Paths के Nodes को अपनी आवश्यकतानुसार उसकी जगह से खिसकार Paths को चेंज किया जा सकता है।
Delete Anchor Point
Delete Anchor Point Tools के द्वारा Current Paths में Anchor Point को Delete करने के लिए किया जाता है।
Convert Anchor Point
Convert Anchor Point Tools के द्वारा Corner Point को Smooth Point या Curve में Change करने के लिए किया जाता है।
Type Tool
Horizontal and Vertical Typing Tools
Type Tool के द्वारा फोटो के उपर Text Type कर सकते हैं। Image जहां पर Text Type करना होता है वहां पर Type Tool Select करके Click करते हैं। Click करने से Text Dialog Box प्रदर्शित होता है, इस Text Dialog Box के द्वारा विभिन्न Style के Fonts को चुन सकते हैं। Font का साईज छोटा या बडा कर सकते हैं। दो लाईनों के बीच Distance Change कर सकते हैं। तथा दो पास के Character के बीच Distance Change कर सकते हैं। इसके अंतर्गत निम्न टूल्स होते हैं
Type Tool के द्वारा फोटो के उपर Text Type कर सकते हैं। Image जहां पर Text Type करना होता है वहां पर Type Tool Select करके Click करते हैं। Click करने से Text Dialog Box प्रदर्शित होता है, इस Text Dialog Box के द्वारा विभिन्न Style के Fonts को चुन सकते हैं। Font का साईज छोटा या बडा कर सकते हैं। दो लाईनों के बीच Distance Change कर सकते हैं। तथा दो पास के Character के बीच Distance Change कर सकते हैं। इसके अंतर्गत निम्न टूल्स होते हैं
I.Horizontal Type Tool
इसके द्वारा क्षैतिज लाईन में (दायें से बायें की ओर)TextType किया जा सकता है।
इसके द्वारा क्षैतिज लाईन में (दायें से बायें की ओर)TextType किया जा सकता है।
II.Vertical Type Tool
इसके द्वारा उर्ध्वाधर लाईन में (उपर से नीचे की ओर) Text Type किया जा सकता है।
इसके द्वारा उर्ध्वाधर लाईन में (उपर से नीचे की ओर) Text Type किया जा सकता है।
III.Horizontal Type Tool Mask
इसके द्वारा क्षैतिज लाईन में Text Type कर Mask तैयार किया जा सकता है।
इसके द्वारा क्षैतिज लाईन में Text Type कर Mask तैयार किया जा सकता है।
IV.Vertical Type Tool Mask
इसके द्वारा उर्ध्वाधर लाईन में Text Type कर Mask तैयार किया जा सकता है।
इसके द्वारा उर्ध्वाधर लाईन में Text Type कर Mask तैयार किया जा सकता है।
Path Selection Tool
Path Selection Tool के द्वारा कोई Shape या आकृति बनाने के लिए आकृति के किसी विशेष भाग या Segment को चुनने के लिए होता है, जिससे Anchor Point , Direction line एवं Direction Point show होता है।
Shape Tool
Shape Tool के द्वारा विभिन्न प्रकार की आकृति जैसे – Rectangle (आयत), Round Rectangle Shape (गोलाकरआयत), Ellipse (गोलाकार), Polygon(बहुभुज), Line तैयार करने में किया जाता है। Custom Shape के द्वारा Photoshop में मौजूद कई प्रकार के अलग- अलग आकृति Image में Insert करने के लिए किया जाता है।
Brush Tool (B)
Brush टूल्स Foreground Color को Paint करने के काम करता है। Brush का प्रकार विंडो मेनु के Show Brush से किया जाता है। यहां पर ब्रश का साईज एवं उसका Hardness निर्धारित किया जाता है। यहीं से ब्रस की Opacity एवं Flow निर्धारित की जाती है। यह प्रतिशत में आता है। जिसके वेल्यू को कम या ज्यादा कर ब्रश का Flow निर्धारित किया जाता है।
Pencil Tool (B)
Pencil Tool के द्वारा Freehand Hard Edge Line या Strokes Draw कर सकते हैं।
Color Replacement Tool (B)
Color Replacement Tool से Select किए गए Color से नये कलर को Replace कर सकते हैं। इसके Alt Key Press करने से Color Dropper Tools आता है जिसके द्वारा Replace किए जाने वाले Color को चुन लिया जाता है। उसके बाद जहां पर कलर Replace करना है वहां पर Mouse Drag करके Color Change कर लिया जाता है।
History Brush Tool (Y)
History Brush Tool ब्रश टूल्स की भांति होता है।
Gradient Tool (G)
Gradient Tool के माध्यम से दो या दो से अधिक कलरों की बीच सीधी लाइन, Redial, Angle और Diamond के आकार में Color के मिश्रण तैयार कर Background में उपयोग कर सकते हैं।
Paint Bucket Tool (G) -
Paint Bucket Tool के द्वारा जिस जगह पर Mouse Pointe r द्वारा Click किया जाता है उस Pixel के Similar Color के Pixel को Foreground Color द्वारा Fill कर देता है।
Spot Healing Brush (J)
इस टूल्स के द्वारा फोटों या चेहरों के धब्बों को हटाने के लिए किया जाता है। इसके लिए इस टूल्स को चूनकर धब्बों के उपर लेकर माउस को Drag करते हैं।
Healing Brush (J)
इस टूल्स के द्वारा फोटो या चेहरों के धब्बों को Sample या Pattern के द्वारा रिपेयर किया जाता है। इसके लिए जो फोटो के अन्य भाग का जो भी Sample लेना हो, वहां पर प्वांटर ले जाकर Alt Button दबाकर प्रेस करते हैं, फिर Infection Area पर माउस प्वाइंटर को Drag करके रिपेयर कर लिया जाता है।
Patch Tool (J)
इस टूल्स के द्वारा भी Infection Area को रिपेयर्स किया जाता है। इसके लिए Infection Area इस टूल्स के द्वारा सलेक्ट कर, Infection Area के समान दिखने वाले अन्य भाग पर प्वाउंटर को ले जाने से वह भाग रिपेयर हो जाता है।
Red Eye Tool (J)
डिजिटल कैमरे के Flash से कभी कभी फोटो में Red Eye आ जाती है, जिसे Red Eye Tool के माध्यम ठीक कर लिया जाता है। इसके लिए इस टूल्स को चुनकर जिस आंख पर Red Eye Defect आ गया है, वहां पर ले जाकर माउस प्वाइंटर को Click करते हैं, तो Red Eye Defect दूर हो जाता है।
Clone Stamp Tool (S)
क्लोन स्टाम्प टूल्स के द्वारा फोटो के किसी सलेक्टेड भाग को उसी इमेज विंडो में या किसी दूसरे इमेंज विंडो में कापी या Clone करने के काम आता है। Image के जिस भाग (Source) को कापी करनी है उस भाग पर ले जाकर माउस प्वाईंटर रखकर Alt Button Press कर Click करते हैं। तथा जिस इमेंज (Destination) पर कापी करनी होती है वहां पर ले जाकर Click या Mouse को Drag करने से सलेक्टेड भाग कापी हो जाता है।
Pattern Stamp Tool (S)
यह टूल्स क्लोन स्टाम्प टूल्स की भांति होता है, इस टूल्स के द्वारा पैटर्न को फोटो पर कापी या Paint करने के लिए किया जाता है। इसके लिए फोटोशाप में पैटर्न को चुनकर फोटो पर Drag करने से Pattern पेन्ट या कापी होता है।
Eraser Tool (E)
इस टूल्स के द्वारा Image के किसी भाग को Erase करने के लिए किया जाता है। अगर आप layer पर वर्क कर रहें हो वह Erase करने पर वह layer Transplant हो जायेगी। Alt Key Press कर Eraser Tool Select करके Mouse को Drag करने से Erase हुआ Image वापस हो जाता है।
Background Erase Tool (E)
यह tools इरेज टूल्स की भांति ही हैं। Background Erase Tool का उपयोग करने से फोटो Transplant हो जाता है।
Magic Eraser Tool (E)
Magic Eraser Tool द्वारा Photo के Solid Color Area या एक ही कलर वाले भाग को माउस के Single Click में ही Erase कर सकते हैं।
Blur Tool
Blur Tool (R)-के द्वारा किसी इमेंज के Hard Edger को Soft करा जा सकता है। Blur करने से इमेंज में एक साफट लुक दिखाई देता है।
Sharpen Tool(R)
Sharpen Tool के द्वारा फोटो के Soft Edges को Sharp किया जा सकता है। जिससे फोटो की Clarity बढ जाती है।
Smudge Tool (R)
Smudge Tool इमेंज के Color को Smoothly mix करने के काम करता है। जिस जगह से Smudge Tool को चुनकर ड्रेग करना शुरू करते हैं यह टूल्स उस भाग के Pixel का Color Pick करता है, उस जगह के pixel color के साथ Mix कर देता है।
Dodge Tool (O)
Dodge Tool के द्वारा Photo के किसी भाग को Light कर सकते हैं।
Burn Tool (O)
Burn Tool के द्वारा Photo के किसी भाग को Dark कर सकते हैं।
Sponge Tool (S)
Sponge Tool के द्वारा Photo के किसी भाग के Color saturation को Change कर सकते हैं।
Crop Tool (C)
Crop Tool के द्वारा Select किए गए किसी Image को कांट छांट करने के लिए किया जाता है। इस टूल द्वारा Image का जितना भाग सलेक्ट होता है उतना ही भाग प्रदर्शित होता है। Image का बांकी का भाग हट जाता है।
Slice Tool (K)
इस टूल के द्वारा इमेज को Slice Create करने के लिए किया जाता है।
Slice Select Tool
इस टूल्स के द्वारा Created Slice को Select करने के लिए किया जाता है।
Move Tool (V)
Move Tool के माध्यम से Select किए गए Image को move या अपनी जगह से खिसकाने के लिए किया जाता है। इसके लिए सर्वप्रथम Marquee Tool या Lasso Tool द्वारा उस इमेज को सलेक्ट किया जाता है फिर Move Tool को चुनकर उसके उपर ड्रेग कर इमेज को अपनी जगह से दूसरी जगह पर खिसका सकते हैं।
Marquee Tool (M)
Marquee Tool के माध्यम से हम Photo के कोई भी भाग को सलेक्ट करने की सुविधा प्रदान करता है। Marquee Tool के द्वारा हम Rectangular और Elliptical Selection कर सकते हैं। Photo के किसी भाग को सलेक्ट करने के लिए माउस प्वाईंअर को फोटो पर रखकर Drage करने से वह भाग सलेक्ट हो जाता है। blइस टूल के साथ Ctr, Shift और Ctrl Button का उपयोग निम्न प्रकार से किया जाता है।
Ctrl Button – पहले से सलेक्शन में से कुछ भाग हटाना चाहते हैं तो इस टूल के साथ् Ctrl Button प्रेस कीजिए और उस सलेक्शन भाग के उपर माउस प्वाईंटर को ड्रेग कीजिए।
Shift Button- पहले से सलेक्टेड फोटो के Portion में से नया portion जोडने के लिए Shift Key को माउस प्वाईंटर ड्रेग करते समय प्रेस कीजिए।
Alt Button – फोटो को सलेक्ट करते वक्त Alt Button दबाने से माउस द्वारा फोटो पर Starting Point Selection का Center Point बन जाता है।
Ctrl Button – पहले से सलेक्शन में से कुछ भाग हटाना चाहते हैं तो इस टूल के साथ् Ctrl Button प्रेस कीजिए और उस सलेक्शन भाग के उपर माउस प्वाईंटर को ड्रेग कीजिए।
Shift Button- पहले से सलेक्टेड फोटो के Portion में से नया portion जोडने के लिए Shift Key को माउस प्वाईंटर ड्रेग करते समय प्रेस कीजिए।
Alt Button – फोटो को सलेक्ट करते वक्त Alt Button दबाने से माउस द्वारा फोटो पर Starting Point Selection का Center Point बन जाता है।
Lasso Tool (L)
Lasso Tool के माध्यम से आप किसी इमेंज को Freehand Select कर सकते हैं। Alt Button को दबाकर ड्रेग करने से सलेक्टन लाईन सीधी बनती है। इस टूल के अंतर्गत दो और टूल्स होते है – 1. Polygon Lasso, 2. Magnetic Lasso. Polygon Lasso से फ्री हेण्ड सलेक्टशन सीधी सीधी लाईन में बनती है तथा Magnetic Lasso से सलेक्शन आटामैटिक फोटो के कलर को डिटेक्ट कर Magnet की तरह सलेक्ट करते जाता है। फोटोशाप में अधिकांशत: फोटो के कांट-छांट में इस Magnetic Lasso टूल का प्रयोग किया जाता है।
Magic Wand Tool (W)
Magic Wand Tool के माध्यम से Image के एक जैसे कलर वाले भाग को एक ही Click में सलेक्ट करने के लिए किया जाता है। जैसे किसी Image की background color एक जैसे कलर नीले कलर के हैं तो उसे इस Magic Wand Tool के माध्यम से एक क्लिक में Select किया जा सकता है। इसके लिए उस नीले वाले कलर के उपर ले जाकर प्वाईटर को ले जाकर क्लिक किया जाता है तो वह नीला भाग Select हो जाता है।
Quick Selection (W)
यह टूल भी Magic Wind Tool की तरह होता है और इसी टूल्स के अंदर दिखाई देता है। यह इमेंज को Quick सलेक्ट करने के लिए किया जाता है।
टूल बाक्स (Tool Box)
फोटोशाप में बायीं तरफ एक टूल की एक पटटी प्रदर्शित होती है, जिसे टूल बाक्स कहा जाता है। इसमें विभिन्न प्रकार के टूल्स होते हैं जिसका अपना अपना कार्य होता है। यह एक प्रकार से फोटोशाप का कंट्रोल पैनल होता है। इन टूल्स को सलेक्ट करने से माउस प्वाईंटर विभिन्न टूल्स के अनुसार Tool Symbol में बदल जाता है।
Adobe Photoshop के इन टूलों का प्रयोग कैसे करें
Tool Palette में से टूल्स को Click कीजिाए । इस टूल्स के कार्नर में एक छोटा सा तीर का निशान (Arrow) प्रदर्शित होता है जिसको Drag करते हुए Click करने से छुपा हुआ (Hidden) Tools प्रदर्शित होता है। जिस टूल्स को हम सलेक्ट कर सकते हैं।
Keyboard से टूल्स के Shortcut Key प्रयोग कीजिए। Keyboard का Shortcut Key टूल्स के बगल में प्रदर्शित होता है। उदाहरण के लिए Rectangular Marquee Tool प्रयोग करने के लिए Keyboard से M Press करना होगा ।
Keyboard से टूल्स के Shortcut Key प्रयोग कीजिए। Keyboard का Shortcut Key टूल्स के बगल में प्रदर्शित होता है। उदाहरण के लिए Rectangular Marquee Tool प्रयोग करने के लिए Keyboard से M Press करना होगा ।
Using The Selection Tools (सलेक्शन टूल्स का प्रयोग करने के लिए)
A.Tools Palette
B.Active Tool
C.Hidden Tool
D.Tool Name
E.Tool Shortcut
F.Hidden Tools Triangles
B.Active Tool
C.Hidden Tool
D.Tool Name
E.Tool Shortcut
F.Hidden Tools Triangles
Selection Tools
इसके अंतर्गत Move Tool, Marquee Tool, Lasso Tool, Magic Wind Tool, Quick Selection आदि आते हैं। इन टूलों की मदद से इमेज को सलेक्ट व Move कर सकते हैं।
Crop and Slice Tools
इसके अंतर्गत Crop एवं Slice Tools आते हैं जो कि इमेंज को crop करने तथा छोटे छोटे भागों (Slice) में बांटने के काम आता है।
Retouching Tools
इसके अंतर्गत Spot Healing Brush, Healing Brush, Patch, Red eye, Clone Stamp, Pattern Stamp, Eraser, Background Eraser, Magic Eraser, Blur, Sharpen, Smudge, Dodge, Burn, Sponge Tools आते हैं। यह टूल्स फोटो को रिपेयरिंग, क्लीन करने, फोटो के Problem को ठीक करने के काम आता है।
Painting Tools
इसके अंतर्गत Brush, Pencil, Color Replacement, History Brush, Art History Brush, Gradient, Paint Bucket टूल्स आते हैं। यह टूल्स फोटोशाप में पेंटिंग करने के काम में आता है।
Drawing and Type Tools
इसके अंतर्गत Pen, Freehand Pen, Add anchor Point, Delete anchor Point, Convert anchor Point टूल्स आते हैं। इस टूल्स के अंतर्गत फोटोशाप Text Type करने, Drawing तैयार करने तथा फोटोशाप के विभिन्न प्रकार के shape को Insert करने के लिए किया जाता है।
Annotation Measuring, and Navigation Tools
इसके अंतर्गत Notes, Audio Annotation, Eye Dropper, Color Sampler, Ruler, Count, Hand और Zoom आदि टूल्स आते हैं। इसके अंतर्गत इमेंज में Notes तैयार करने, Eye Dropper टूल्स से फोटो कलर sample लेने, Ruler टूल्स से इमेंज के object की दूरी मापने, Hand टूल्स के द्वारा Image को उसी खुले हुए window में देखने के लिए खिसखाने (Scroll) करने तथा Zoom Tool फोटो को छोटा या बडा करके देखने के लिए प्रयोग किया जाता है।
Photoshop
Black background मे आकर्षक दिखने वाला ये लोगो फॉटोशॉप मे gradient और filters की मदद से आसानी से बनाया जा सकता है। इस लोगो को मैंने फॉटोशॉप के 7.0 version मे बनाया है मगर आप कोई भी नए version मे इसे बना सकते है। Logo को बनाने के लिए नीचे दिखाये गए steps को follow करे।
Step : 1
Create background and logo text
सबसे पहले File menu मे New मे जा कर 600 pixels by 314 pixels के 72 pixels/inch Resolution के new transparent background को बना ले। Background को Black color से कवर करने के लिए Edit > Fill मे जा कर black को choose कर ले। अब आपके पास लोगो के लिए black background तैयार है। Tool box मे से Horizontal Type Tool को select करके Text बॉक्स बनाए और अपने लोगो के टेक्स्ट को type करे। मैंने यहा example के लिए "Rainbow" को टाइप किया है और Century Schoolbook फॉन्ट को Bold 120 pt, Smooth पे सेट किया है। आप अपनी पसंद के कोई भी फॉन्ट को सिलैक्ट कर सकते है। Text को टाइप कर लेने के बाद Move tool की मदद से लोगो को background के बीच मे ले ले।
Step : 2
Add Rainbow gradient effect to text
लोगो के टेक्स्ट मे rainbow gradient add करने के लिए menu bar मे क्रमश: Layer > Layer Style > Gradient Overlay को क्लिक करे। अब आपके सामने Gradient Overlay का window open हो जाएगा, जिसमे आपको नीचे image मे दिखाये अनुसार Angle को 0 डिग्री पे सेट कर के gradient के ऊपर क्लिक करना है।
Gradient overlay window
Gradient पे क्लिक करने से gradient editor का नया विंडो open होगा, जिसमे आपको नीचे image मे दिखाये अनुसार colors को add करके Rainbow gradient बनाना है। मैंने rainbow के लिए क्रमश: a904ff, 044bff, 0498ff, 007408, c6dd01, ff6000 और b60101 colors का use किया है जिसे आप नीचे image मे देख सकते है।
Gradient editor window
Image के अनुसार colors को add करने के बाद OK button को क्लिक करके दोनों विंडो को close करते ही आपके text मे rainbow gradient add हो जाएगा।
Step : 3
Add two filters
Photoshop screen के right side मे स्थित Layer Palette के text layer को right-click कर के "Duplicate layer" को क्लिक करे।
Layer Palette
अब Layer Palette मे दो text layers है, जिसमे से नीचे वाले टेक्स्ट layer को फिर से right-click करे और "Rasterize layer" को क्लिक करे।
Rasterize layer
अब हम rasterize text layer मे फ़र्स्ट filter add करेंगे। Menu bar मे क्रमशः Filter > Blur > Motion Blur को क्लिक करे। Motion blur के window मे angle 90 डिग्री और distance 100 pixels सेट कर OK button को क्लिक कर दे।
Motion Blur
दूसरे फ़िल्टर को add करने के लिए फिर से Filter menu मे से Pixelate > Mosaic को क्लिक करे। Mosaic फ़िल्टर window मे Cell size 8 square सेट कर OK को क्लिक कर दे।
हमने logo text मे Motion blur और Mosaic filters को add कर दिया है। अब हमे इस layer की transparency को कम करना है और इसके लिए layer palette मे Opacity की वैल्यू को 100% मे से 60% कर दे।
Change Opacity value
Text layer की opacity की वैल्यू कम कर देने के बाद logo नीचे image मे दिखाई दे रहे लोगो की तरह दिखना चाहिए।
Step : 4
Adding description text line
अब हम logo के main text के नीचे description text add करेंगे और इस टेक्स्ट मे भी rainbow gradient add करेंगे, और इसके लिए हमने आगे logo के main text मे जो gradient add किया है उसे copy कर लेंगे। Gradient को copy करने के लिए सबसे ऊपरी text layer के ऊपर right-click करके Copy Layer Style को क्लिक करे।
Copy Layer Style
left साइड टूल बॉक्स मे से फिर से Horizontal type tool को सिलैक्ट करे और description टेक्स्ट add करने के लिए टेक्स्ट बॉक्स बनाए। Text box मे अपने टेक्स्ट को टाइप करे, हमने यहा example के लिए "Colors of nature" को capital letters मे Arial font का use करके font size 24 pt, Regular, Sharp के साथ टाइप किया है। आप font size को description text की length के हिसाब से सेट कर सकते है। Move टूल का use कर के टेक्स्ट को main logo text के ठीक नीचे center मे सेट कर ले। Layer palette मे इस नए Text layer के ऊपर right-click कर के Paste Layer Style को क्लिक कर दे, rainbow gradient आपके text मे add हो जाएगा।
फिर से इस text layer को right-click करे और Duplicate Layer को क्लिक करे। Description text layer के दो layers बन जाएंगे, नीचे वाले description layer पे right-click करे और Rasterize Layer को क्लिक कर दे।
ऊपर menu बार मे Filter मे जाकर Blur > Motion Blur को क्लिक करे। Motion blur के window मे Angle को 0 (zero) डिग्री पे और Distance को अपने description text की length के हिसाब से सेट करे। हमने यहा distance को 470 पे सेट किया है।
Filter motion blur
Move tool का use करके इस filter effect को description text के ठीक नीचे सेट कर ले, आपका लोगो Rainbow effect के साथ ready हो जाएगा।
शारपेन टूल का प्रयोग करें ज़ूम इन (Zoom in) करें
इमेज को ज़ूम इन करने के लिए एक समय में एक आँख पर फोकस करते हुए मैग्नीफाई टूल का प्रयोग करें। इस तरह से आप आसानी से अपने काम पर ध्यान दे सकेंगे और जो बदलाव आप कर रहे हैं उसका ब्यौरा भी आपके पास रहेगा।
मैग्नेटिक लासो (magnetic lasso) टूल का प्रयोग करके आँख सेलेक्ट करें
मैग्नेटिक लासो टूल एक सिलेक्शन टूल है जो किसी शेप की अपरिष्कृत रूपरेखा सेलेक्ट करने देता है, और यह मैग्नेटिक तरीके से इर्दगिर्द की इमेज सेलेक्ट करता है ताकि एकसमान, सौम्य सिलेक्शन हो सके। यह सामान्यत: प्रयोग में लाये जाने वाले लासो टूल के प्रयोग से कहीं ज्यादा आसान है, क्योंकि आपको पूरी आँख सेलेक्ट करने के लिए परफेक्ट लाइन ड्रा करने की कोई जरूरत नही होगी। आप साइडबार पर स्थित मैग्नेटिक लासो टूल पर क्लिक करें और फिर आइरिस (केवल आँखों का रंगीन भाग) के शेप को ध्यानपूर्वक आउटलाइन करें।
अपने सिलेक्शन को फिदर (Feather) करें
फिदर टूल का प्रयोग करके आप किसी इमेज के एडिटेड और अनएडिटेड भागों को मिश्रित कर सकते हैं जिससे आप किसी छोटे हिस्से में जो बदलाव करते हैं वो अरूचिकर (harsh) ना लगें। फिदर टूल आपको टॉप मेनू बार के लेयर टैब में मिल जाएगा। फिदर बॉक्स में नंबर को बदलकर '10' कर दें। वैसे आप चाहें तो इस नंबर को बदल-बदल के देख सकते हैं कि आपको क्या पसंद आता है।
'अनशार्प मास्क (unsharp mask)' टूल को सेलेक्ट करें
टॉप मेनू बार पर 'फ़िल्टर (Filter)' टैब को सेलेक्ट करें, और फिर नीचे 'अनशार्प मास्क (unsharp mask)' टूल तक स्क्रॉल करके जाएँ। हालाँकि आपको उल्टा लगेगा लेकिन यह टूल आईरिस को शार्पेन करने का काम करता है और इमेज की डिटेल्स और कलर को अच्छी तरह बताता है। एकबार आप बटन पर क्लिक कर दें तो आप मास्क पर सेटिंग्स एडजस्ट कर सकते हैं। रेडियस (Radius) को बदलकर 3.6 पर सेट करें और थ्रेसहोल्ड (Threshold) को 0 पर सेट करें। इसके बाद अमाउंट (amount) स्लाइडर को मूव करके आप जो शार्पेनिंग कर रहे हैं उसका टोटल अमाउंट एडजस्ट करें। इन सभी टूल्स का प्रयोग तबतक करते रहें जबतक इनकी सहायता से आप सही सेटिंग्स ना कर लें।
यह दिमाग में हमेशा रखें कि कम ही बेहतर है; अगर आप आँख को बहुत ज्यादा शार्पेन कर दें तो हो सकता है इमेज बनावटी सी प्रतीत हो।
कंट्रास्ट एडजस्ट करें
अपने प्रोजेक्ट को पूर्ण करने के लिए आपको जो आखिरी चीज करनी होगी वो यह है कि आपको कंट्रास्ट थोड़ा एडजस्ट करना पड़ेगा। कंट्रास्ट आल्टर करने के लिए टॉप मेनू बार के फोटो एडिटिंग टैब से कंट्रास्ट टूल सेलेक्ट करें, और स्लाइडर को मूव करें या नंबर चेंज करें। इस टूल का प्रयोग करते हुए अगर आप स्लाइडर को थोड़ा अधिक मूव कर दें तो कंट्रास्ट में बहुत ज्यादा अल्टरेशन हो जाती है, इसलिए इस टूल का प्रयोग करते समय सतर्कता बरतें।
इस प्रक्रिया को पहली आँख के लिए प्रयोग किये गए लेवल और नंबर का ध्यान रखते हुए दूसरी आँख के लिए दोहराएँजब आपको लगे कि आपने प्रक्रिया पूरी कर ली है तो ज़ूम आउट (zoom out) करें ताकि पूरी इमेज बेहतर हो सके और कार्टूनिश ना लगे।
इस प्रक्रिया को पहली आँख के लिए प्रयोग किये गए लेवल और नंबर का ध्यान रखते हुए दूसरी आँख के लिए दोहराएँजब आपको लगे कि आपने प्रक्रिया पूरी कर ली है तो ज़ूम आउट (zoom out) करें ताकि पूरी इमेज बेहतर हो सके और कार्टूनिश ना लगे।
इस प्रक्रिया को पहली आँख के लिए प्रयोग किये गए लेवल और नंबर का ध्यान रखते हुए दूसरी आँख के लिए दोहराएँ:
जब आपको लगे कि आपने प्रक्रिया पूरी कर ली है तो ज़ूम आउट (zoom out) करें ताकि पूरी इमेज बेहतर हो सके और कार्टूनिश ना लगे।
विधि 2: बर्न (Burn) और डॉज (Dodge) टूल्स का प्रयोग करें बैकग्राउंड लेयर का डुप्लीकेट बनायें
ऐसा करने से आप ओरिजिनल इमेज पर कोई भी गलती नही करेंगे। बैकग्राउंड लेयर सेलेक्ट करें और लेयर मेनू (Layer Menu) पर क्लिक करें, और फिर डुप्लीकेट लेयर (Duplicate Layer) पर क्लिक करें। जो डायलॉग बॉक्स सामने आये उसमें लेयर को रीनेम (Rename) करें, या सिर्फ ओके पर क्लिक करें जिससे डुप्लीकेट लेयर बैकग्राउंड कॉपी नाम से लेबल हो जाएगी। आप किस कॉम्पोनेन्ट पर काम कर रहे हैं, अगर ये आसानी से समझना चाहते हैं तो लेयर को आईज (eyes) जैसा कोई अर्थपूर्ण लेबल दें।
आँखों पर ज़ूम इन (zoom in) करें
दोनों में से एक आँख पर ज़ूम इन करने के लिए मैग्नीफाई (magnify) टूल का प्रयोग करें।
दायें स्थित टूल्स पैनल से डॉज (Dodge) टूल सेलेक्ट करें
डॉज टूल से आँखों को प्रभावी दिखाने में मदद मिलती है, लेकिन सूक्ष्म रूप से सिलेक्शन किया हुआ भाग थोड़े हल्के रंग का हो जाता है।
डॉज टूल सेटिंग्स को सेट करें
टूल को प्रयोग में लाना शुरू करने से पहले आपको जो छोटा सा डायलॉग बॉक्स दिखे उसमे सेटिंग्स एडजस्ट करनी पड़ेगी। आपको ब्रश सेट करने की जरूरत इसलिए पड़ेगी ताकि आप आईरिस (आँख का रंगीन भाग) को कवर कर सकें। ब्रश हार्डनेस को 10% पर एडजस्ट करें, रेंज को मिडटोन्स (midtones) पर, और एक्सपोज़र को 20% पर एडजस्ट करें।
आँख पर डॉज टूल का प्रयोग करें
डॉज टूल का प्रयोग करने के लिए अपने कर्सर से आईरिस के रंगीन भाग पर क्लिक करें और धीरे-धीरे आँख पर काम करें। पुतलियों (आँख का वो काला हिस्सा जो प्रकाश के अनुसार फैलता और सिकुड़ता है) को छोड़ के आँख के बाकी हिस्सों पर काम करें। ये ध्यान रखें कि डॉज टूल आँखों के रंग को हल्का करके दिखाता है।
बर्न (Burn) टूल सेलेक्ट करें
बर्न टूल का प्रयोग सूक्ष्म रूप से ऑब्जेक्ट्स के किनारों को गहरे रंग का करने के लिए किया जाता है। टूल्स पैनल में डॉज बटन पर राईट-क्लिक करें। एक विंडो ओपन होगा जिसमें आपको 3 ऑप्शन दिखेंगे। इस समय आप बर्न ऑप्शन सेलेक्ट करें। ऐसा करने पर बटन का सिंबल हैण्ड के सिंबल में बदल जायेगा।
बर्न टूल सेटिंग्स एडजस्ट करें
ब्रश साइज़ बदलें। ब्रश साइज़ आँख के साइज़ पर निर्भर करेगा। ब्रश हार्डनेस 10% पर, ब्रश रेंज (brush range) को शैडोज (shadows) पर, और एक्सपोज़र (exposure) 15% पर सेट करें।
बर्न टूल का प्रयोग आईरिस के किनारे पर करें
पुतली और आईरिस की परिधि पर बर्न टूल का प्रयोग करके आप परिधि को थोड़े गहरे रंग का दिखा सकते हैं, साथ ही साथ पुतली और आईरिस की छवि भी बेहतर बना सकते हैं। आप ब्रश का प्रयोग करके वो एडजस्टमेंट कर सकते हैं जो आप आटोमेटिक रूप से सेट करना चाहते हैं।
अपने इमेज को पूरा करें
ऊपर बताई गयी प्रक्रियाओं को दूसरी आँख पर दोहराएँ और ये सुनिश्चित करें कि दोनों आँखें मैच करें। किसी-किसी समय ज़ूम आउट करके देखें कि जो बदलाव आप ला रहे हैं वो कहीं बहुत अजीब तो नही लग रहे हैं।
परिचय
फोटो एडिटिंग का शौक कई लोगों को होता है, लेकिन कई बार लोग अनजाने में कुछ गलतियां कर बैठते हैं। एक खूबसूरत फोटो को थोड़ा सा एडिट कर उसे और आकर्षक बनाया जा सकता है। फोटो एडिटिंग के लिए ऐप्स से लेकर ऑनलाइन फोटो एडिटिंग वेबसाइट्स तक कई विकल्प मौजूद हैं, लेकिन फिर भी फोटोशॉप फोटो एडिटिंग के लिए कुछ सबसे अच्छे एडिटर्स में से एक है। अगर फोटोशॉप की बात की जाए तो कई तरीकों से एक फोटो में अलग-अलग इफेक्ट्स लाए जा सकते हैं।
रिफाइन ऐज:
फोटोशॉप में एक टूल का नाम है रिफाइन ऐज। इसकी मदद से आप अपने सिलेक्ट किए हुए फोटो के कार्नर को और साफ कर सकते हैं। यहां साफ करने से हमारा मतलब कुछ और ना समझिएगा। दरअसल कभी-कभी फोटो को जब फ्री हैंड टूल से सिलेक्ट किया जाता है तो आम तौर पर उसके कोनो में कुछ जगह छूट जाती है। ऐसे में आपकी फोटो खराब होने का डर होता है। इस टूल की मदद से आपका सिलेक्शन बेहतर होगा।
फोटो में लाइट (ब्राइटनेस) बढ़ाना:
आप अपने फोटो में लाइट यानी की रौशनी और भी ज्यादा बढ़ा सकते हैं। कई बार शाम के समय फोटो खींचने पर वो धुंधला और काला सा दिखने लगता है। ऐसे मौके पर आपके काम आएगा 'Increase Light' ऑप्शन। यह आपको लेयर मेनु में मिलेगा। एक और तरीका भी है: किसी फोटो को फोटोशॉप पर ओपन करने के बाद ctrl+M का प्रयोग करें। ऐसा करने से कर्व्स (Curves) विंडो ओपन होगी। विंडो में दी गई लाइन को ऊपर या नीचे की ओर खींचने से फोटो में ब्राइटनेस कम या ज्यादा की जा सकती है।
सन सेट:
अगर ढलते हुए सूरज के साथ फोटो खिंचवाई हो तो आप उसका रंग बदल सकते हैं। ऐसा करने के लिए आपको सिर्फ ग्रेडिएंट फिल ऑप्शन पर जाना होगा। यह आपको मिलेगा, लेयर मेनु के न्यू फिल टैब (Layer-> New fill-> gradient) के अंदर। बस ग्रेडिएंट पर क्लिक कीजिए और बन जाइए कलर मास्टर। यहां यूजर अपना मनपसंद कलर चुन सकता है।
स्किन टोन बदलना:
फोटो में और भी रंगत चाहिए तो आप फोटो में मौजूद इंसान की स्किन टोन भी बदल सकते हैं। इसके लिए लेयर मेनु पर जाइए और न्यू एडजस्टमेंट लेयर पर क्लिक कीजिए, इसके बाद ह्यू/सेचुरेशन(Hue/Saturation) पर क्लिक कीजिए और हो जाइए शुरू। Layer-> New Adjustment Layer-> Hue/Saturation-> color balance
किसी फोटो को टेक्स्ट के साथ ब्लेंड करना:
फोटो को टेक्स्ट में ब्लेंड करना काफी आसान है। इसके लिए पहले टेक्ट एक खाली लेयर पर टेक्स्ट लिखें फिर फोटो को टेक्स्ट के ऊपर ड्रॉप करें। इसके बाद लेयर विंडो पर जाकर ALT प्रेस करें और फोटो और टेक्स्ट दोनों के बीच की लाइन पर क्लिक करें। फोटो और टेक्स्ट एक साथ ब्लेंड हो जाएगा।
हिस्ट्री:
अगर आपने कोई गलत इफेक्ट फोटो में डाल दिया है तो अनडू (undo) ऑप्शन आप सिर्फ एक बार ही इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर एक से ज्यादा बार अनडू करना है तो उसके लिए ctrl+alt+z का इस्तेमाल करें। इसके अलावा, कई स्टेप्स को एक साथ मिटाने के लिए हिस्ट्री विंडो का इस्तेमाल भी किया जा सकता है। window> history पर जाकर हिस्ट्री विंडो देखी जा सकती है। यहां उल्टा ड्रैग करने से फोटो पर किए गए इफेक्ट्स एक के बाद एक मिटते चले जाएंगे।
Introduction to Photoshop 6.0
In this chapter, you are introduced to Photoshop , what Photoshop is, and its place in Internet and new media development. In addition, some of the current limitations of new media environments are also discussed.
OBJECTIVES
Upon completing this section, you should be able to:
Understand Photoshop ’s Function in Web DevelopmentUnderstand Digital Image standardsUnderstand common Internet limitations
Upon completing this section, you should be able to:
Understand Photoshop ’s Function in Web DevelopmentUnderstand Digital Image standardsUnderstand common Internet limitations
What is Photoshop ?
Photoshop is the leading digital image editing application for the Internet, print, and other new media disciplines. It has become a “killer app”, embraced by a wide spectrum of developers.
Traditionally, Photoshop has been and continues to be a print industry standard. There is a very strong chance that almost every photographic image you’ve seen in print (posters, books, magazines, flyers, etc.) has been prepared in Photoshop. The powerful features that make Photoshop the standard for print images are also just as useful for Internet and display-based images (video and computer presentations for example). Photoshop has evolved, expanding its print capabilities and adding Internet specific features essential to current and future web developers.
Included with Photoshop is a web-specific companion program, ImageReady (version 3). This manual covers the fundamental elements of both programs, concentrating entirely on the web-side of digital image production . Photoshop is a very deep program. It will take time to use it proficiently and explore its many features. There are often many ways or methods to accomplish particular tasks. We will be looking at common web-specific production objectives and the methods you can use to achieve your goals. Before we get into the program, it will be useful to detail the nature of digital images themselves.
The RGB Color Space
Computer displays are made up of individual dots or units called pixels placed in rows and columns, like a chart or grid. Each pixel can be one of up to 16 millions colors. Essentially your computer has a Palette that holds a swatch or blob of red paint, green paint, and blue paint. By mixing these colors together, other colors are created. Because Red, Green, and Blue are a computer’s primary or fundamental colors, computer displays are said to operate in the RGB (Red, Green, Blue) color space or spectrum. Each primary color is made up of 256 individual values or shades (measured from 0 – 255.) By mixing Red at a value of 190, Green at a value of 81, and Blue at a value of 14 for instance, we get a dark orange color. Mixing all the colors together at a level of 0 produces black. Red, Green, and Blue all set to a value of 255 produces white.
Image Resolution , Dimensions, and Color Depth
Resolution in digital imagery refers to pixels per inch (ppi) or density, similar to how many square feet a particular room in a house might have. Currently, computer displays are limited to a range of 72 to 96 ppi. For the web, 72 ppi is the standard. Increasing the density is practical only for images intended for print and results in large file sizes which in turn result in longer download times.
Digital Image Types: Vectors and Bitmaps
There are two digital image types: bitmaps and vectors. Bitmap images are the most common type of image file outside the professional print world. Bitmap files map out or plot the image on a pixel-by-pixel basis. Computer displays are made up of a collection of individual points or dots, called pixels, organized in columns and rows (similar to a table or a grid) where each cell represents each pixel in the image. The bitmap image file basically plots each pixel, such as pixel 300 wide by 250 high is red. Pixel 301 wide by 250 high is also red. Pixel 302 wide by 250 high is yellow and so on. Because bandwidth is a major concern when developing web sites, keeping the size of images to a minimum is very important. The main benefit of bitmap images is photographic color, tone, and texture is accurately produced.
If you were to plot a bitmap on a grid, each pixel is detailed. Essentially, this is
what your computer does when it displays bitmaps.
what your computer does when it displays bitmaps.
Internet Image Standards
In addition to two types of digital images (bitmaps and vectors), there are also a variety of bitmap and vector file types. Bitmap files, at the most basic level, are just as described - a map or plot of each individual pixel. However, image files can (and often do) contain other information - depending on their use. For instance, the author or creator of the image might be included, as well as the date and copyright information. In addition, because bitmaps tend to be large, various methods of compression or methods to reduce file size have been developed.
Review Questions
What are the primary colors computers mix to create other colors?What are the primary image types and how do they differ?Color depth is also referred to as?What file types are currently supported by Netscape Navigator and Microsoft Internet Explorer?
What are the primary colors computers mix to create other colors?What are the primary image types and how do they differ?Color depth is also referred to as?What file types are currently supported by Netscape Navigator and Microsoft Internet Explorer?

No comments: